Tuesday, 24 April 2012

'14 रात की भई चांदनी' -एन .एल .पुरी

Buzz It

कुछ गीत जब हम पहली बार सुनते हैं, और आवाज़ कानों को जानी पहचानी लगे तो बस गीत सुनते जाते हैं ,ये नहीं देखते कि इसे गाने वाला कौन हैं , पर हाँ एक नज़र खुद की जानकारी के लिए देख लिया जाता है कि गीत किसने लिखा है और संगीत किस का है ! ऐसी ही एक आवाज़ थी 50 के दौर के एक गायक की, नाम था 'एन .एल .पुरी '!और पूरा 'नाम नरेंद्र नाथ पुरी'

जिन्हें अगर आप पहली बार सुने तो लगेगा कि शायद गुज़रे दौर के 'सी .एच. आत्मा ' को ही सुन रहे हो ! असल में कुछ एक नाम हैं भी ऐसे जो बिल्कुल एक सी आवाज़ का भ्रम पैदा करते हैं -जगमोहन को भी इसी फेहरिस्त में शामिल किया जा सकता ! कहा जाता है कि एन.एल पुरी ने ज़्यादा गीत तो नहीं गाये बमुश्किल 5-6 गीत ही स्वरबद किये ,जिसमें एक गीत '14 रात की भई चांदनी ' ओ .पी नय्यर का बनाया हुआ एक गैर फ़िल्मी गीत रहा !


This is a non-filmy song rendered by Narendra Nath Puri...Nayyar Saheb had composed this song before coming to Bombay..NL Puri had sung 2 songs for OP Nayyar Saheb...A soulful composition by OP Nayyar and wonderful flavor of Sitar in this mesmerizing number..

SONG : Chaudah Raat Ki Baee Chandni
singer :N.L PURI
song : 14 रात की भई चांदनी

1.YE KAUN AA RAHA HAI-NON FILM गीत

2.MUSKURA PHIR MUSKURA-NON FILM GEET

3.SITARON KE DIPAK (1&2 )5435,6215- NON FILM GEET

4.CHOWDA RAAT KI BHAIYE - (1&2)(4717,8453)NON FILM GEET



(audio courtesy : arun ji)

5.PUNAR JANAM NE MILONA (1 & 2 )(4718,8454)-NON FILM GEET

6.SAPNON ME MILE (1&2)( 5434,6216)

http://www.hindisongstt.com/databasebymusic.php?filter=n-o

2 comments:

Archana Chaoji said...

वाह!! मधुर......आभार आपका...

negi said...


Awesome stuff for exams,Study mock tests
http://www.kidsfront.com/competitive-exams.html